Attack on Police News: सुकमा में प्रधान आरक्षक की निर्ममता से हत्या, देर रात किया धारदार हथियार से हमला, जाँच शुरू
हत्या की इस वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया हैं यह साफ़ नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक़ विभाग में पदस्थ सोढ़ी लक्ष्मण की हत्या अज्ञात लोगों ने गादीरास थाना इलाके में की है।
SSF Jawan Died In Ram Mandir
रायपुर: बस्तर में के सुकमा जिले में पुलिस विभाग के एक हेड कॉन्स्टेबल की अज्ञात लोगों द्वारा निर्ममता से हत्या कर दी हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत प्रधान आरक्षक के शव को बरामद कर जाँच शुरू कर दी हैं।
Head constable murdered in Sukma
हत्या की इस वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया हैं यह साफ़ नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक़ विभाग में पदस्थ सोढ़ी लक्ष्मण की हत्या अज्ञात लोगों ने गादीरास थाना इलाके में की है। प्रधान आरक्षक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुए इस वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लेकर जाँच शुरू कर दी हैं।

Facebook



