Sukma news: 20 साल से सक्रिय नक्सली महिला कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, पांच लाख का था इनाम, इन बड़े वारदातों को दिया था अंजाम
20 साल से सक्रिय नक्सली महिला कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, पांच लाख का था इनाम, इन बड़े वारदातों को दिया था अंजाम LGS Commander of Amadai Area Committee surrendered
LGS prize woman commander of Amadai Area Committee surrendered under Pune Narkom campaign
सुकमा। ज़िले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नर्कोम अभियान को फिरसे एक बार बड़ी सफलता मिली है नक्सलियों की आमदई एरिया कमेटी की एलजीएस कमांडर पाँच लाख की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
Read more: छत्तीसगढ़ के इस बैंक में जमा नहीं होते पैसे और जेवरात, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
दरअसल सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नर्कोम जनजागरूकता अभियान के तहत इलाक़े के नक्सलियों से पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने अपिल किया जा रहा है। जिसके तहत पाँच लाख के इनामी नक्सली आत्मसमर्पण किया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलियों से अपील की है की वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शासन की पुनर्वास नीति का लाभ लें।

Facebook



