Naxalites Arrested in Sukma: लाल आतंक को एक और तगड़ा झटका! कुख्यात नक्सली लखमा और जग्गु दादा गिरफ्तार, सुरक्षा बलों को ऐसे मिली सफलता, सोड़ी मनीला सहित कई नक्सली धर-दबोचे
Naxalites Arrested in Sukma: लाल आतंक को एक और तगड़ा झटका! कुख्यात नक्सली लखमा और जग्गु दादा गिरफ्तार, सुरक्षा बलों को ऐसे मिली सफलता, सोड़ी मनीला सहित कई नक्सली धर-दबोचे
Naxalites Arrested in Sukma/Image Source: IBC24
- जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली गिरफ्तार
- जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार
- नक्सलियों के जमीनी स्तर पर सक्रिय नक्सली मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा गिरफ्तार
सुकमा: Naxalites Arrested in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े कई सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पिछले दो दिनों में हुई इस कार्रवाई को नक्सल संगठन के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक माना जा रहा है।
कुख्यात नक्सली लखमा और जग्गु दादा गिरफ्तार (Sukma Naxal Arrest)
सूत्रों के मुताबिक जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्रमुख और कुख्यात नक्सली कमांडर लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती देने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा को भी पकड़ा गया है। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में लंबे समय से सक्रिय और चर्चित नक्सली एरिया कमांडर सोड़ी मनीला को भी दबोच लिया। इन गिरफ्तारियों के बाद जगरगुंडा और आसपास के इलाकों में नक्सली नेटवर्क को बड़ा नुकसान हुआ है।
जंगल में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई (Chhattisgarh Naxal News)
Naxalites Arrested in Sukma: इधर आंध्र प्रदेश पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 SZCM समेत कुल 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन संयुक्त अभियानों ने नक्सली संगठन की जमीनी संरचना को गहरा झटका दिया है। पिछले दो दिनों में सुरक्षा एजेंसियों की इन उल्लेखनीय सफलताओं ने नक्सल विरोधी अभियान को नई गति दी है जिससे प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



