आजादी के दिन भी दिखा नक्सलियों का खूनी तांडव.. अपने ही साथी को दी इस तरह दर्दनाक मौत, लगाया था ये आरोप
आजादी के दिन भी दिखा नक्सलियों का खूनी तांडव.. अपने ही साथी को दी इस तरह दर्दनाक मौत, लगाया था ये आरोप Naxalites killed Kursam Manish
Dantewada Naxal Attack
Naxalites killed Kursam Manish: सुकमा। आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा से एक बड़ा खबर सामने आई है। सूचना मिली है कि नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी है।
Read More : PM Modi on Green Jobs: स्वतंत्रता दिवस पर रोजगार की बहार.. पीएम मोदी ने लाल किले से किया ग्रीन जॉब्स का जिक्र, इन युवाओं की होगी मौज
मिली जानकारी के मुताबिक, बता दे कि नक्सलियों ने पश्चिम बस्तर डिविजन के इंचार्ज कुरसम मनीष की हत्या की है। बताया जा रहा है कि भितरघात के शक में कुरसम मनीष को मौत के घाट उारा है। वहीं, हत्या के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी भी दी है।
Read More : CISF March-Past: पुलिस परेड ग्राउंड में CISF ने खींचा लोगों का ध्यान, आकर्षक मार्च पास्ट के लिए सीएम साय ने दिया प्रथम पुरस्कार
Naxalites killed Kursam Manish: बता दें की इससे पहले भी नक्सलियों ने बस्तर में अपने ही एक पूर्व साथी नक्सली को मौत के घाट उतारा था। माओवादियों ने जिस साथी नक्सली की हत्या की है, वह कोई और नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुका बारसे मासा था। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों के हाथों लगातार सफलता हाथ लग रही है। बड़ी संख्या में नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं। तो वहीं, गिरफ्तार हो रहे हैं तो कुछ आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। सुरक्षाबलों को मिलती सफलता को देख नक्सली बौखलाएं हुए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



