Surajpur News: जिस बेटे को मृत मानकर कर दिया था अंतिम संस्कार… वही तीन दिन बाद ज़िंदा लौट आया घर! गांव में मचा हड़कंप, पुलिस भी हैरान

Surajpur News: जिस बेटे को मृत मानकर कर दिया था अंतिम संस्कार… वही तीन दिन बाद ज़िंदा लौट आया घर! गांव में मचा हड़कंप, पुलिस भी हैरान

Surajpur News: जिस बेटे को मृत मानकर कर दिया था अंतिम संस्कार… वही तीन दिन बाद ज़िंदा लौट आया घर! गांव में मचा हड़कंप, पुलिस भी हैरान

Surajpur News/Image Souerce: IBC24


Reported By: Nitesh Gupta,
Modified Date: November 6, 2025 / 12:23 pm IST
Published Date: November 6, 2025 10:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर का हैरान करने वाला मामला
  • तीन दिन बाद लौटा ‘मृत’ बेटा
  • पुलिस के सामने पहेली बनी पहचान

सूरजपुर: Surajpur Newsसूरजपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक युवक जिसे मृत समझकर परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया वही युवक तीन दिन बाद ज़िंदा लौट आया। अब परिवार में ख़ुशी भी है तो कई सवाल भी।

चमत्कार या रहस्य? (Surajpur News)

दरअसल पाँच दिन पहले सूरजपुर मानपुर रिंग रोड किनारे खेत के एक कुएँ में एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान पास ही के गाँव चंदरपुर के पुरुषोत्तम नाम के युवक के रूप में की गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे अपना बेटा मानकर दफना दिया और अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन तीन दिन बाद, जब वही पुरुषोत्तम ज़िंदा घर लौट आया तो पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है आखिर वो शव किसका था।

तीन दिन बाद लौटा ‘मृत’ बेटा (Surajpur shocking incident)

Surajpur News:  पुलिस के मुताबिक जिस युवक का शव मिला था, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई है। डीएनए सैंपल, कपड़े, फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। शव की सही पहचान हो सके इसके लिए फोटो और वीडियो भी लिए गए हैं। एक तरफ़ परिवार अपने बेटे के ज़िंदा लौट आने से खुश है वहीं दूसरी तरफ़ जिस लाश का अंतिम संस्कार किया गया उसका असली परिवार अब भी बेख़बर है। पुलिस अब उस अज्ञात युवक की पहचान पता लगाने में जुटी हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।