Surguja news: युवती के साथ बैठकर बातें कर रहा था नाबालिग, अज्ञात शख्स ने घोंप दिया चाकू, जानें मामला
युवती के साथ बैठकर बातें कर रहा था नाबालिग, अज्ञात शख्स ने घोंप दिया चाकू An unknown person killed a minor by attacking him with a knife
युवती के साथ बैठकर बातें कर रहा था नाबालिग, अज्ञात शख्स ने घोंप दिया चाकू
An unknown person killed a minor by attacking him with a knife
सरगुजा। जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरडीह में नाबालिग की चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। दरसअल धौरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरडीह में बीती रात नाबालिग किसी युवती के साथ बैठकर बात कर रहा था तभी नाबालिक को किसी अज्ञात युवक के द्वारा चाकू मार मौके से फरार हो गया। इधर परिजनों ने बताया कि गांव में शादी होने की वजह से अलग-अलग गांव से लोग आए हुए थे।
Read More: तालाब में इस हाल में मिली दो मासूम बच्चियों की लाश, सदमें में आया परिवार
मृतक नाबालिग के चाचा को गांव के युवक ने फोन कर बताया कि आपके भतीजे को किसी ने चाकू मार दिया है। इधर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और उसे खेत से उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
Read More: जीजा-साले के साथ जहरखुरानी कर किया ऐसा कांड, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
इधर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गई है, वहीं नाबालिग की हत्या करने वाला आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

Facebook



