Surguja news: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान, सामने आ रही ये वजह

भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान, सामने आ रही ये वजह The girl died by consuming insecticide

Surguja news: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान, सामने आ रही ये वजह

By sending a WhatsApp message to her brother, the girl died by consuming insecticide

Modified Date: March 30, 2023 / 01:50 pm IST
Published Date: March 30, 2023 1:50 pm IST

सरगुजा। व्हाटसप मैसेज भेजकर खुदकुशी का ये मामला सरगुजा का है जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के पस्ता की रहने वाली शालू गांधीनगर में किराए के मकान में रहती थी और दुकान में काम करती थी। बीते दिन उसने अपने भाई शुभम को मैसेज किया कि भाई और पापा बहुत अच्छे है.. तुम पापा का ख्याल रखना। मुझे याद मत करना.. मुझे जीने का मन नहीं इसलिए ऐसा कर रही हूं, जिसके बाद शुभम शालू के घर पहुंचाष जहां बिस्तर के नीचे कीटनाशक पड़ा हुआ था।

Read more: ये अंधा कानून है…? 9 साल बाद लौट आई वो लड़की जिसकी हत्या की सजा काट रहा भाई, पिता ने एक साल काटी जेल 

युवती को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां भर्ती कर उपचार के दौरान आज युवती की मौत हो गई। मृतिका ने अपने भाई शुभम ने बताया था की पस्ता के रहने वाले एक लड़के के कारण शालू डिप्रेशन में रहती हूं। संभवत इसी डिप्रेशन में आकर ही उसकी बहन ने कीटनाशक का सेवन किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में