IBC24 Surguja Samvad: ‘लोग कहते थे कि नेताजी फेंकने आए हैं, लेकिन मेरी बात सच साबित हुई’ डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के मंच पर साझा किया यादगार किस्सा

IBC24 Surguja Samvad: 'लोग कहते थे कि नेताजी फेंकने आए हैं, लेकिन मेरी बात सच साबित हुई' डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के मंच पर साझा किया यादगार किस्सा

IBC24 Surguja Samvad: ‘लोग कहते थे कि नेताजी फेंकने आए हैं, लेकिन मेरी बात सच साबित हुई’ डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के मंच पर साझा किया यादगार किस्सा

Deputy CM Arun Sao shared a memorable story on the stage of IBC24| Image Credit - IBC24

Modified Date: December 30, 2024 / 03:34 pm IST
Published Date: December 30, 2024 3:32 pm IST

IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: ‘लोगों ने डिप्टी सीएम अरुण साव को एक घंटे तक सुनाया ‘हाय रे सरगुजा नाचे…’ IBC24 पर किया खुलासा, जानिए क्यों किया ऐसा 

सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के पांचवे सेशन में  उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ चर्चा की गई।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: मंत्री रामविचार नेताम ने IBC24 के मंच पर स्वीकार की पोटा कैबिन में बच्चों की मौत की बात, जानिए क्या बताया उन्होंने कारण 

IBC24 के मंच पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने यादगार किस्सा साझा करते हुए कहा कि, लोग कहते थे कि नेताजी फेंकने आए हैं, लेकिन मेरी बात सच साबित हुई।’ जब मैं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सरगुजा दौरे पर आता था। तो यहां कहते थे कि यहां तो आपको खाता नहीं खुला है। क्या करने वाले हैं, तब मैं कहता था कि सरगुजा की 14 की 14 सीटें बीजेपी के खाते में आने वाला है। लेकिन कुछ साथियों को भरोसा नहीं होता था। बोला करते थे कि नेता ​जी तो फेंक रहे हैं और आज मैं गर्व के साथ आया हूं। सरगुजा की जनता ने वो पूरा किया। मैं सरगुजा की जनता को नमन करता हूं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में