IBC24 Surguja Samvad: अपनी नौकरी बचाने के लिए शिक्षकों को दंडवत होना पड़ रहा है, इनके सामाधान के लिए क्या किया जा रहा है? IBC24 के तीखे सवालों में घिरे विश्वविजय तोमर
IBC24 Surguja Samvad: अपनी नौकरी बचाने के लिए शिक्षकों को दंडवत होना पड़ रहा है, इनके सामाधान के लिए क्या किया जा रहा है? IBC24 के तीखे सवालों में घिरे विश्वविजय तोमर
IBC24 Surguja Samvad| Image Credit - IBC24
सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
Read More: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा में युवाओं का पलायन ज्वलंत मुद्दा है…सरकार इस संबंध में क्या प्रयास कर रही है? युवा आयोग के विश्वजीत तोमर ने बताया क्या है प्लानिंग
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे सेशन में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, समाज सेवी रघुनाथ पोद्दार और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ चर्चा हुई। इस दौरान एंकर पुनीत पाठक ने विश्वजीत तोमर से सवाल किया की अपनी नौकरी बचाने के लिए शिक्षकों को दंडवत होना पड़ रहा है, इनके सामाधान के लिए क्या किया जा रहा है?
Read More: IBC24 Surguja Samvad: लंबे समय तक यहां भाजपा की सरकार रही, क्या इस अंचल को उसका हक मिला? अपने ही बयान में फंसे युवा आयोग के विश्वविजय तोमर
युवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि, युवाओं के भरोसे को साय सरकार पूरा करेंगी। भर्ती परीक्षा को लेकर जो शक है, शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती, वन रक्षक भर्ती, पीएससी इन सब में अगर किसी जिले में कोई विषय आता है तो उस जिले की भर्ती निरस्त की जाती है और फिर से सारे जिलों की जांच अभी की जा रही है की किसी भी योग्य छा6 के साथ गलत नहीं होनी चाहिए। परीक्षाओं की और परीक्षा को लेने वाले सिस्टम की ट्रास्परेंसी और विश्वसनियता बने इसके लिए यूथ को विष्णुदेव की सरकार काम कर रही है। युवाओं का जो भरोसा उठ गया उसमें थोड़ा समय लगेगा। पीएससी 2024 का जो परिणाम आया है वो माइलस्टोन साबित होगा। अगर नीचे का कर्मचारी या कोई व्यक्ति सिस्टम में छेड़छाड़ करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई होगी। देखें वीडियो…

Facebook



