Surajpur News : एंबुलेंस बना सार्वजनिक परिवहन का साधन! इस शिविर के लिए ठूंस-ठूंसकर भरे गए लोग, स्वास्थ्य विभाग पर उठे कई गंभीर सवाल

सूरजपुर ज़िले के बिहारपुर इलाके में आयोजित समाधान शिविर के दौरान सरकारी एम्बुलेंस का दुरुपयोग सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस को मरीजों की बजाय ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए सवारी वाहन बना दिया गया

Surajpur News : एंबुलेंस बना सार्वजनिक परिवहन का साधन! इस शिविर के लिए ठूंस-ठूंसकर भरे गए लोग, स्वास्थ्य विभाग पर उठे कई गंभीर सवाल

Surajpur News / Image Source : IBC24

Modified Date: November 13, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: November 13, 2025 11:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर ज़िले में सरकारी एम्बुलेंस का उपयोग समाधान शिविर में लोगों को लाने के लिए किया गया।
  • वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठे।
  • यह घटना बिहारपुर इलाके की है, जहाँ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Surajpur News सूरजपुर: एक तरफ़ प्रदेश के कई इलाकों में मरीज समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से दम तोड़ देते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले से स्वास्थ्य विभाग का सरकारी एम्बुलेंस समाधान शिविर के लिए लोगों को पहुंचा रहा है। इस पूरे घटना ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।

Surajpur News दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर के बिहारपुर इलाके का है। यहां गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हुई थी। इन सबके बीच कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी दिखी। समाधान शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस को सवारी गाड़ी बना दिया गया। ग्रामीणों को एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था। इस पूरे घटना ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।