Suspicious death of constable : दूसरे माले से गिरकर हवलदार की संदिग्ध मौत, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
Suspicious death of constable : पुलिस लाइन में स्थित बैरक की दूसरे माले से गिरकर हवालदार की देर रात संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि
Attack on school student in Raipur
रायपुर : Suspicious death of constable : पुलिस लाइन में स्थित बैरक की दूसरे माले से गिरकर हवालदार की देर रात संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विजय खलखो CAF की 2 nd बटालियन की A कंपनी में पदस्थ था। वो बटालियन के कंपनी कैंप में बनी बैरक के ए ब्लॉक में रहता था।
यह भी पढ़ें : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, चारों ओर से होगी धन की वर्षा…
Suspicious death of constable : जहां देर रात दूसरे माले से गिरने की आवाज से साथी पुलिसकर्मियों ने देखा तो नीचे हवालदार विजय खलखो की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है।
Suspicious death of constable : बताया जा रहा है कि जशपुर निवासी हवालदार विजय खलखो कुछ दिनों से बीमारी के चलते परेशान चल रहा था। आज उसकी रायपुर में पढ़ने वाली बेटी मिलने भी आना बताया जा रहा है। फिलहाल खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

Facebook



