#SwarnaSharda2023 : माता पिता की मौत भी नहीं तोड़ पाई आंचल का हौसला, IBC 24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित…
#SwarnaSharda2023 : माता पिता की मौत भी नहीं तोड़ पाई आंचल का हौसला, IBC 24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित...
राजनांदगांव । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं राजनांदगांव शहर के चौखड़िया पारा में रहने वाली कक्षा बारहवीं की छात्रा आंचल कसार ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराकर राजनांदगांव जिले को गौरवान्वित किया है। इस मुकाम को आंचल ने अपने अथक परिश्रम के चलते हासिल किया है। कक्षा बारहवीं की छात्रा आंचल कसार ने अपनी शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए रात दिन एक करते हुए खूब पढ़ाई की। वह जिला स्तर पर बेहतर अंक हासिल कर प्रथम आना चाहती थी लेकिन आंचल ने अपने अथक परिश्रम से राज्य की प्रावीण्य सूची में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपना नाम दर्ज करा लिया। आंचल की माता कुछ वर्ष पूर्व चल बसी और पिता का देहावसान कोरोना संक्रमित होने से हो गया था।
इसके बाद भी आंचल टूटी नहीं बल्कि खुद को मजबूत करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के उद्देश्य से उसने अपनी आगे की पढ़ाई पर पूरा मन लगाया और बारहवीं का परिणाम आते ही आंखों से खुशियों के आंसू छलक पड़े।इस होनहार बेटी ने अपने परिवार और जिले को गौरवान्वित कर दिया। आंचल का कहना है कि वह ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से शासकीय सेवा में जाना चाहती है। ताकि वह समाज के हित में बेहतर कार्य कर सकें। इस मुकाम को हासिल करने के लिए आंचल कई घंटों तक पढ़ाई करती है। अपने चाचा-चाची के साथ निवासरत आंचल इसके साथ घर के काम भी निपुणता से कर लेती है। रसोई में अपनी चाची के हाथ बटाने से लेकर घर की साफ सफाई और अन्य काम भी पढ़ाई के बीच वक्त निकालकर करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
की पहल पर जिले का गौरवान्वित करने वाली इस बेटी ने हेलीकॉप्टर की सवारी भी की।

Facebook



