यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इस तारीख को रद्द रहेगी ये ट्रेन, रेलवे ने कहा- असुविधा के लिए खेद है
Train cancelled, indian railway : ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है।
Railways canceled 320 trains today, many trains diverted
बिलासपुर। Train cancelled, indian railway : ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने फिर बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द कर दिया है। ये ट्रेन 28 अक्टूबर को प्रभावित रहेगी । बताया जाता है कि ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया है।
वहीं 27 अक्टूबर 2022 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को सेक्शन में 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी। चक्रधरपुर मंडल में काम होने की वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है। रेलने ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है।
read more : Video: पटरी से उतरे ‘ट्रेन के 53 डिब्बे’!, खौफनाक ढ़ग से पहुंची प्लेटफॉर्म तक, यात्रियों में मची खलबली

Facebook



