शराब के नशे में स्कूल में ही ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
शराब के नशे में स्कूल में ही ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल! Teacher found drunk in Devbhog school
गरियाबंद। Teacher found drunk in Devbhog school जिले में एक शराबी शिक्षक नशे के हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में शिक्षक स्कूल की जमीन पर सो रहा था। ग्रामीण शराबी शिक्षक को इस हालत में देखने के बाद उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
Teacher found drunk in Devbhog school मिली जानकारी के अनुसार, मामला गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के तुअस माल का है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूल में तैनात एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और स्कूल में जमीन पर ही सो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद DEO ने मामले को संज्ञान में लिया और शिक्षक योगेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Facebook



