National Talent Decoration Ceremony: साहित्य मंथन के क्षेत्र में शिक्षकों की विशेष पहल, साहित्य मंथन शिक्षा दूत से हुए सम्मानित
National Talent Decoration Ceremony: साहित्य मंथन के क्षेत्र में शिक्षकों की विशेष पहल, साहित्य मंथन शिक्षा दूत से हुए सम्मानित
सक्ती: National Talent Decoration Ceremony अखिल भरतीय साहित्य मंथन संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण समारोह में शिक्षक जगजीवन जांगड़े को साहित्य मंथन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया, इस सम्मान में विभिन्न प्रदेशों से भी शिक्षक पहुंचे हुए थे।
National Talent Decoration Ceremony अखिल भारतीय साहित्य शोध संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकार सम्मान शिक्षकों को विलक्षण प्रतिभा समाज,सेवा की भावना,साहित्य सृजन कला संस्कृति,संवर्धन,शिक्षा, प्रदेयो,महनीय शोध कार्य,सुदीर्घ,हिंदी सेवा संबधी राष्ट्र नवनिर्माण के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।जिसमें जगजीवन जांगड़े को भी सम्मानित किया गया, सभी को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मान किया गया।

Facebook



