सीएम निवास में मनाया जा रहा तीजा-पोला पर्व, प्रदेशभर से सैकड़ों महिलाएं पहुंची, नेता मंत्री समेत जाने-माने कलाकार भी मौजूद
Teeja-Pola festival: सीएम निवास में मनाया जा रहा तीजा-पोला पर्व, प्रदेशभर से सैकड़ों महिलाएं, नेता मंत्री समेत जाने-माने कलाकार भी मौजूद
- पत्नी संग सीएम भूपेश बघेल ने की शिव नंदी की पूजा
- सीएम ने कहा मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर त्योहार मनाने आए तिजरहिन माता- बहनें
- छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति रिवाज के अनुसार ठेठ पारंपरिक अंदाज में मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण को सजाया गया है
- इस अवसर पर बहनों द्वारा करूभात खाने की रस्म पूरी की जाएगी और छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जाएगा
- सीएम भूपेश बघेल तिजरहिन माता- बहनों के साथ मना रहें तीजा-पोला त्योहार
- पोला व तीज पर्व के लिए मुख्यमंत्री निवास में तीज मना रही माताओं एवं बहनों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं
- तीजा- पोरा पर्व के अवसर पर पिछले वर्षा की तरह इस वर्ष भी सुबह 10.00 बजे से मुख्यमंत्री निवास में भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है
- CM निवास में कांग्रेस के कई नेता-मंत्री, महिला विधायकों समेत जाने माने कलाकार हैं मौजूद
- कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा, रागिनी नायक,राधिका खेड़ा मौजूद है, साथ ही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा भी मौजूद है
- आनी वाली पीढ़ी को इन लोक पर्वों से जोड़ने सीएम निवास से लेकर प्रदेशभर में आयोजन हो रहे हैं
- मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर तिजरहिन माता- बहनें पहुंची हैं त्योहार मनाने
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर मुख्यमंत्री निवास की शोभा बढ़ाने पहुंची है प्रदेशभर की महिलाएं, उत्सव में महिला पत्रकारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है

Facebook














