Terror of elephants in Chhattisgarh, crushed former sarpanch

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, पूर्व सरपंच को कुचला, दो महीने में 5वीं मौत

elephants Terror in Chhattisgarh : उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दो महीने के अंदर 5 लोगों की मौत हो गई।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 22, 2022/9:52 am IST

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का थम नहीं रहा है। आए दिन अलग-अलग जिलों से हाथियों के उत्पात की खबरें सामने आ रही है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दो महीने के अंदर 5 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  सिद्धू पहले भी संकेतों में कह चुके हैं पंजाब में कांग्रेस नहीं आ रही’ गृह मंत्री नरोत्तम ​मिश्रा ने साधा निशाना

ताजा मामला प्रतापपुर के मसगा की घटना है। गांव में घुसे दंतैल ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला। हाथियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच का शव बरामद किया। इस घटना से एक बार फिर ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है।

यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवात तीन दिवसीय उज्जैन दौरे पर, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने के लिए नहीं पहुंची है। यहीं कारण है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  ‘बंद होनी चाहिए सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की पेंशन’ विधायक लक्ष्मण सिंह ने की मांग