CG News: गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दे रहा था गाली, सतनामी समाज के लोगों ने की थी गिरफ्तारी की मांग

CG News: गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दे रहा था गाली, सतनामी समाज के लोगों ने की थी गिरफ्तारी की मांग

CG News: गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दे रहा था गाली, सतनामी समाज के लोगों ने की थी गिरफ्तारी की मांग

CG News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 31, 2025 / 04:21 pm IST
Published Date: October 31, 2025 4:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वायरल वीडियो के बाद आरोपी विजय राजपूत गिरफ्तार
  • सतनामी समाज के दबाव में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
  • माफी मांगने के बावजूद आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़:  CG News रायगढ़ में संत गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई और वहां से मरीन ड्राइव तक तकरीबन 100 मीटर तक मार्च कराया। आरोपी विजय राजपूत घटना के बाद से फरार था। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सतनामी समाज ने ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। आज गिरफ्तारी के बाद समाज की मांग पर आरोपी को पुलिस चक्रधर नगर सिग्नल चौक लेकर गई, जहां उसने वीडियो बनाया था। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला

CG News दरअसल, चक्रधर नगर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले विजय राजपूत ने बुधवार रात शराब के नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं थी। उसने सिग्नल चौक पर नशे में कई अभद्र टिप्पणियां भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सतनामी समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी जताई और पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सतनामी समाज के अजय कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी थी माफी

गुरुघासी दास को गाली देने के बाद आरोपी युवक ने माफी मांगी मांगी थी। आरोपी युवक ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कहा कि कल रात मैंने शराब के नशे में गुरु घासीदास जी के बारे में गलत टिप्पणी कर दी थी। इसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। गुरु बाबा घासीदास जी हम सबके पूजनीय है। मैं अमित बघेल के खिलाफ बोलना चाहता था और गलती से मेरे मुंह से अपशब्द निकल गए। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।