The anger of the passengers erupted when the train was late

गाड़ी लेट होने पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, पटरी पर बैठकर किया प्रदर्शन

The anger of the passengers erupted when the train was late, demonstrated by sitting on the track

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 9, 2022/6:15 pm IST

anger of the passengers erupted when the train was late: कोरबा :रेलवे की लापरवाही का बड़ा खामियाजा कोरबा में यात्रियों को उठाना पड़ा। यहां यात्रियों को रेलवे की गलती की वजह से पूरी रात स्टेशन में गुजारनी पड़ी। दरअसल यात्रियों ने गुरुवार शाम 6 बजे कोरबा से नागपुर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस में आरक्षण कराया था। यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन ट्रेन नहीं पहुंची यात्रियों को ट्रेन कभी एक घण्टे तो कभी आधे घण्टे में आने की जानकारी दी गई। जबकि ट्रेन रात के 12 बजे तक नहीं पहुंची बाद में लगभग साढ़े 12 बजे यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन कैंसिल होने का मैसेज आया।

यह भी पढ़े:पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास

स्टेशन मास्टर के अव्यवहारिक बर्ताव से नराज हुए यात्री

  anger of the passengers erupted when the train was late: जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा फुट पड़ा यात्री रेलवे अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकालते वैकल्पिक साधन से बिलासपुर तक भी पहुंचाने की मांग करते रहे पर रेल अधिकारी ये आश्वाशन भी उनको नही दे रहे थे यहां तक की स्टेशन मास्टर ने भी स्टेशन आने की जहमत नहीं उठाई न ही किसी का फ़ोन रिसीव किया। बाद में यात्रियों ने रेल पटरी पर बैठ अपना आक्रोश जताया तब कहीं उन सभी यात्रियो को सुबह 6.30 के हसदेव एक्सप्रेस से बिलासपुर तक भेजा गया। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के अव्यवहारिक बर्ताव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। रेलवे की लगातार सर्विस दिन बा दिन ख़राब होने के चलते यात्रियों को सफर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसा हमेशा देखने को मिलता है कि ट्रेन लेट होने की वजह से यात्री घंटो सफर करने के लिए इंतज़ार करते है जो कभी कम होता है तो कभी लम्बा। आज लापरवाही की वजह से लोगो का गुस्सा फुट पड़ा।

 
Flowers