The courage of cow smugglers was high

Baloda Bazar News: गौ तस्करों के हौसले हुए बुलंद, बेख़ौफ़ होकर कर रहे थे पशुओं की तस्करी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत

Baloda Bazar News: गौ तस्करों के हौसले हुए बुलंद, बेख़ौफ़ होकर कर रहे थे पशुओं की तस्करी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत The courage of cow smugglers was high

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2023 / 12:11 PM IST, Published Date : August 22, 2023/12:00 pm IST

सुनील साहू, बलौदाबाजार:

cow smuggling in baloda bazar बलौदाबाजार ज़िले के कसडोल क्षेत्र में गौ तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। ये तस्कर बेख़ौफ़ होकर तस्करी करते नजर आ रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बीती रात सोनाखान पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया तो मवेशियों से भरी कन्टेनर ने वन विभाग के दो बेरियर को तोड़ते हुए सरपट भाग रहा था तभी अचानक नवागांव औऱ कोठारी के बीच सड़क किनारे कीचड़ में कंटेनर जा फंसा और रात का फायदा उठाते हुए चालक कन्टेनर छोड़ कर भाग गया।

Read More: ‘देसी-देसी न बोल्या कर छोरी रे’ गाने के मशहूर सिंगर का निधन, सपना चौधरी संग दिए थे कई सुपरहिट गाने 

विश्व हिंदू परिसद के कार्यकर्ता द्वारा लगातार गौ तस्करों पर नजर रखी जा रही थी। बीती रात सर्च के दौरान मवेशियों से भरी कंटेनर पीछा किया लेकिन कंटेनर चालक परिषद कार्यकर्ता से बच निकलने में सफल हो गए। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कंटेनर से मवेशी तस्करी की सूचना क्षेत्र के सभी थानों को दी। जानकारी के आधार पर पुलिस मुस्तैदी से कंटेनर का पीछा किया तो जंगल के रास्ते वन विभाग बैरियरों को तोड़ते हुए नवागांव और कोठारी के बीच रोड किनारे कीचड़ में जा फंसा कंटेनर चालक रात्रि का फायदा उठाते हुए गाड़ी से फरार हो गए।

Read More: Anjali Arora New sexy video: Anjali Arora ने इस वीडियो में मचाया बवाल, बार-बार देखने के बाद भी नहीं भर रहा लोगों का मन, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

cow smuggling in baloda bazar कन्टेनर में लगभग 60 मवेशी मौजूद थे जिसमें से 2 मवेशी की मौत हो गई। वहीं कीचड़ में फंसे कंटेनर को निकालने में सोनाखान काफी मशक्कत करते हुए हाइड्रा और जेसीबी की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला गया गाड़ी नम्बर CG04-NQ-6091 अरुण मिश्रा पिता रामलाल मिश्रा रायपुर का बताया जा रहा है जो कि शिवरीनारायण, गिधौरी होते हुए पिथौरा की ओर जा रहा था।  सोनाखान चौकी प्रभारी राजेन्द्र पाटिल के द्वारा उक्त कार्रवाई गई और मवेशियों को महकम के बने गौठान में पशु चिकित्सों द्वारा 2 मृत मवेशियों का PM किया गया और बाकी 58 मवेशियों का उपचार कर गौठान में रखा गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें