SIR Form Last Date: छत्तीसगढ़ में आज से SIR फॉर्म भरने की तारीख खत्म, कट सकते हैं 33 लाख वोटरों के नाम, जानें क्या है कारण
SIR Form Last Date: छत्तीसगढ़ में आज से SIR फॉर्म भरने की तारीख खत्म, कट सकते हैं 33 लाख वोटरों के नाम, जानें क्या है कारण
SIR Form Last Date
रायपुर: SIR Form Last Date छत्तीसगढ़ में चल रहे स्पेशल इंटेसिव रिवीजन यानी एसआईआर प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। इसके बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिसके बाद ड्राफ्ट रोल पब्लिश करने का काम होगा। फॉर्म आज रात 11:59 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।
SIR Form Last Date आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी मौत हो चुकी है या दूसरे राज्य में शिफ्ट हो गए हैं या फिर अपने दर्ज पते पर उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा 1200 लोगों ऐसे हैं जिन्होंने अपना दस्तावेज देने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे मामलों में भी नाम काटे जाने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में फाइनल लिस्ट में 27 लाख से ज्यादा वोटर का नाम कट सकता है। चुनाव आयोग अंतिम डाटा एक-दो दिन के भीतर जारी करेगा।
SIR Form Last Date दस्तावेज नहीं देने वालों पर सख्ती
आपको बता दें कि आज अंतिम तिथि खत्मे होने के बाद बीएओ जमा हुए फॉर्म स्क्रूनि करेंगे। इनके अतिरिक्त करीब 6 लाख मतदाता ऐसे भी जिन्हें दस्तावेज जमा करना होगा। बताया जा रहा है कि ये लोग फॉर्म तो जमा कर दिए हैं लेकिन 2003 की SIR सूची में उनका या उनके परिजनों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।
चुनाव आयोग की नजर में यह संदिग्ध मतदाता है। चुनाव आयोग की ओर से इन्हें नोटिस भेजा जाएगा। दस्तावेज नहीं दिखाने पर इनका भी नाम कट सकता है। यानी करीब 33 लाख वोटर के नाम कट सकते हैं।
22 जनवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
बता दें कि 23 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल जारी होगा और वोटर्स को उसमें अपना नाम चेक करना होगा। अगर किसी वोटर का नाम नहीं है तो वह 22 जनवरी तक दावा आपत्ति दर्ज करा सकता है। 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक क्लेम-ऑब्जेक्शन पीरियड के दौरान दावे और आपत्तियां ली जाएंगी।
अगर किसी मतदाता को सूची में नाम, पता या अन्य जानकारी को लेकर आपत्ति है, तो ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद तय प्रक्रिया के तहत सुधार का मौका मिलेगा। मतदाता समय रहते फॉर्म जमा करें और 23 तारीख को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची जरूर जांचें।

Facebook



