प्रेमी से शादी करने परिवार से की बगावत, चिट्ठी ने बदल दी किस्मत, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने कराई शादी

प्रेमी से शादी करने परिवार से की बगावत, चिट्ठी ने बदल दी किस्मत, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने कराई शादी

प्रेमी से शादी करने परिवार से की बगावत, चिट्ठी ने बदल दी किस्मत, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने कराई शादी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 12, 2022 11:09 am IST

कोरिया, छत्तीसगढ़। दिल में हो तमन्ना कुछ पाने की तो नामुमकिन कुछ भी नहीं.. ये कर दिखाया है मनीषा ने जिसने अपने प्यार को पाने के लिए गुहार लगाई और आज उसका प्यार शैलेंद्र जीवन साथी बन गया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दोनों की जोड़ी बनाने में पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की पहल रंग लाई, जिसके बाद दोनों का परिवार रिश्तेदारी में बदल गया । दरअसल पूरा मामला प्यार से जुड़ा है। पटना इलाके के ग्राम अमहर में रहने वाले विजयनाथ कुशवाहा की बेटी मनीषा को सूरजपुर जिले के ग्राम बंजा के रहने वाले शोभनाथ कुशवाहा के बेटे शैलेंद्र से फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने अपने परिवार से बिना बताए शादी करना तय कर लिया ।

 ⁠

पढ़ें- छत्तीसगढ़: कलेक्टर सहित 42 विभाग के अधिकारी हफ्ते में एक दिन 10वीं-12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे, अफसरों की सूची जारी 

लेकिन लड़की के माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। रिश्ते से नाखुश परिजनों ने लड़की के आने-जाने पर ही रोक लगा दी। मनीषा ने मुख्यमंत्री से लेकर आईजी तक गुहार लगाई। सच्चाई जानने के लिए उज्वला होम और महिला बाल विकास की टीम मनीषा के घर पहुंची जहां मनीषा से बातचीत के दौरान उसने अपने प्यार से ही शादी करने की बात कही।

पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 को खरीद सकते हैं 62 से 98 हजार में, मिलेगी गारंटी, वारंटी और लोन प्लान.. जानिए 

मनीषा को उज्वला होम की टीम अपने साथ ले गई। बाद में परिवार को समझा बुझा कर शादी के लिए राजी किया । 10 फरवरी को दोनों परिवार की मर्जी से पटना के शिव मंदिर में दोनों परिवार की राजी खुशी से विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ। महिला आयोग की कल्पना शर्मा, महिला बाल विकास की संरक्षण अधिकारी बित्तबाला श्रीवास्तव के अलावा पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ।

पढ़ें- बुलेट से आ रही थी पटाखे जैसी आवाज, पुलिस ने ठोका 22 हजार का जुर्माना.. 10 हजार चालान सिर्फ साइलेंसर बदलने पर 


लेखक के बारे में