The gates of this dam were opened due to heavy rains, alert issued in

भारी बारिश के कारण खोले गए इस डैम के गेट, तटीय गांवों में अलर्ट किया जारी

Ghunghutta Dam: The gates of this dam were opened due to heavy rains, alert issued in coastal villages तटीय गांवों में अलर्ट किया जारी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : August 16, 2022/10:10 am IST

अंबिकापुर।Ghunghutta Dam: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के सभी स्थानों को राष्ट्रिय ध्वज से सजाया गया। मनमोहक दृश्य के साथ लहरें भी देशभक्ति की हिलोरे मारते नजर आईं। डैम के चारों ओर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहरा रहे थे। इसी बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पिछले कुछ दिनों से झमाझम हो रही  बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। बढ़ते जल स्तर औऱ भारी बारिश को देखते हुए की वजह से घुनघुट्टा डैम के गेट खोले गए है।

पेट में हो रही सूजन को न करें नजरअंदाज, हो सकती है कई समस्याएं

Ghunghutta Dam: घुनघुटा डेम में पानी अपनी क्षमता से ओव्हर हो गया है। भारी बारिश के कारण पांच गेट खोले भी गए है। जल भराव को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध का गेट खोल दिया  है। बांध के पानी के  लबालब भरने और ओव्हर फ्लो की स्थिति से को देखते हुए अधिकारियों ने डेम के गेट खोलने के साथ ही नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें