Narayanpur Naxal News: जवानों के साहस पर गदगद हुए देश के गृहमंत्री, दो बड़े नक्सली लीडर को ढेर करने पर सुरक्षाबलों को दी बधाई

Narayanpur Naxal News: जवानों के साहस पर गदगद हुए देश के गृहमंत्री, दो बड़े नक्सली लीडर को ढेर करने पर सुरक्षाबलों को दी बधाई

Narayanpur Naxal News: जवानों के साहस पर गदगद हुए देश के गृहमंत्री, दो बड़े नक्सली लीडर को ढेर करने पर सुरक्षाबलों को दी बधाई

Narayanpur Naxal News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 22, 2025 / 07:38 pm IST
Published Date: September 22, 2025 7:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सली कमांडर ढेर
  • गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की सफलता पर संतोष व्यक्त किया
  • नक्सलियों में खौफ बढ़ा और लाल आतंक छोड़ने की मजबूरी

रायपुर: Narayanpur Naxal News छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में माओवाद को खत्म करने के लिए लगातार जवान जंगलों में घुम रहे हैं। वहीं माओवादियों को लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच आज एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ हो गई। जिसमें नक्सलियों के बड़े कमांडर को ढेर किया गया है।

Narayanpur Naxal News जवानों को मिली बड़ी सफलता के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि ‘आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल की है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में, हमारे सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं – कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी – का सफाया कर दिया। हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं।’

आपको बता दें कि 24 अगस्त 2024 को देश के गृह मंत्री ने सात राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें नक्सलियों के खात्म का रणनीति बनाई। जिसके बाद से अब तक जवानों को कई बड़ी सफलताएं मिली है और कई बड़े माओवादी कमांडर को ढेर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जवानों के इस कार्रवाई को देखते हुए अब नक्सलियों में खौफ पैदा हो गई है और अब वे लाल आतंक को छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-

Gwalior News: ‘जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना…’, डॉक्टर दंपत्ति को मिली ‘सुपारी’ वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज

Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान!.. जानें कैसे संभव है दोनों देशों की बीच तीसरा मुकाबला..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।