सदन में गूंजा धान का उठाव नहीं होने का मुद्दा, विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
The issue of non-lifting of paddy buzzed in the house today , सदन में गूंजा धान का उठाव नहीं होने का मुद्दा
रायपुर: धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने का मामला आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के ध्यानाकर्षण में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मामला उठाकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को घेरा। इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव नियमित किया जा रहा है। बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि धान खरीदने में लूट हो रही है, सोसायटियां बर्बाद हो रही है और छत्तीसगढ़ अनियमित धान खरीदी में डूब रहा है।
Read More: उपचुनाव की जंग…कांग्रेस की तैयारी! कांग्रेस एक बार फिर ‘दमोह मॉडल’ पर चुनाव लड़ेगी?
इस मुद्दे पर खाद्यमन्त्री अमरजीत भगत के बयान से असंतुष्ट होकर बीजेपी विधायकों ने सदन में की नारेबाज़ी करते हुए सदन से वॉकआउट किया। बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि समितियों को परिवहन रोकने का आदेश दिया गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 1 लाख 55 हज़ार टन धान सोसाइटियों में शेष है, ये कहां गया? मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शेष धान सूखत का है। जब तक डाटा मिलान नहीं होगा, तब तक बता पाना मुश्किल है।

Facebook



