Ramanujganj News: प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए नदी किनारे बुलाया, फिर युवती के साथ कर गया बड़ा कांड

Ramanujganj News: पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के चलते प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Ramanujganj News: प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए नदी किनारे बुलाया, फिर युवती के साथ कर गया बड़ा कांड
Modified Date: September 21, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: September 21, 2025 8:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवती का प्रेमी ही निकला कातिल
  • दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा
  • प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका का गला घोंट कर हत्या कर दी

रामानुजगंज: Ramanujganj News, रामानुजगंज के थाना सनावल क्षेत्र से एक अंधे कत्ल की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। पांगन नदी किनारे मिली युवती की संदिग्ध लाश के मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के चलते प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम तारकेश्वरपुर में 18 सितंबर को नदी किनारे एक युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत सामान्य नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया।

युवती का प्रेमी ही निकला कातिल

Ramanujganj News: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अंधे कत्ल की गुत्थी जल्द सुलझाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी वाड्रफनगर व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में थाना सनावल और साइबर सेल की टीम बनाई गई। टीम ने गवाहों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की तलाश तेज की। पुलिस के शक के दायरे में मृतका का प्रेमी उत्तरप्रदेश के तेंदुलवा गांव में रहने वाला शिवनारायण आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

 ⁠

दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा

आरोपी ने बताया कि 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे वह शराब पीकर प्रेमिका से मिलने नदी किनारे गया था। वहां दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने मृतका के गले में लिपटे स्टॉल को खींच दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई और बाद में उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत छिपाने की कोशिश भी की।

उसने मृतका का मोबाइल छिपा दिया, सिम कार्ड तोड़कर धान के खेत में फेंक दिया और गले में बंधा स्टॉल नदी में डालकर फरार हो गया। अगले दिन वह घर लौटा और मोबाइल को कॉपी बुक के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार मोबाइल और सिम कार्ड बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।

read more: Aamir Khan Upcoming Movie: अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से क्यों डरते हैं आमिर खान ? ‘महाभारत’ पर बड़ा अपडेट… 25 साल से चल रहा प्लान!

read more:  OG Film Trailer Update: ‘OG’ ट्रेलर लॉन्च में आया ट्विस्ट! अचानक बदली रिलीज़ टाइमिंग, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com