OG Film Trailer Update: ‘OG’ ट्रेलर लॉन्च में आया ट्विस्ट! अचानक बदली रिलीज़ टाइमिंग, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा…

"पावर स्टार पवन कल्याण की 'OG' का ट्रेलर आखिरी वक्त पर टला, फैन्स को करना होगा थोड़ा और इंतज़ार!"

OG Film Trailer Update: ‘OG’ ट्रेलर लॉन्च में आया ट्विस्ट! अचानक बदली रिलीज़ टाइमिंग, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा…

Image Source: Screengrab/Youtube / DVV Entertainment

Modified Date: September 21, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: September 21, 2025 7:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • OG फिल्म ट्रेलर की रिलीज़ टाइमिंग बदली गई।
  • अब ट्रेलर ग्रैंड म्यूज़िकल इवेंट में लॉन्च होगा।
  • OG फिल्म 25 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

OG Film Trailer Update: फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट शेयर किया है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ किया जाने वाला था लेकिन कुछ कारण से उसको नहीं किया गया, फिल्म का ट्रेलर आखिर कब रिलीज होगा इसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है, इसके कारण ये खबर दर्शकों के लिए निराशाजनक है।

पावर स्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘They Call Him OG’ का ट्रेलर रविवार सुबह 10:08 बजे रिलीज होना था, लेकिन मेकर्स ने आखिरी वक्त पर प्लान बदलकर फैन्स को चौंका दिया। अब ये ट्रेलर एक ग्रैंड म्यूज़िकल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यानी एक तरफ अच्छी खबर है कि ट्रेलर आज ही आएगा, लेकिन बुरी खबर ये है कि फैन्स को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

कब रिलीज़ होगी फिल्म और कहां देख पाएंगे?

पवन कल्याण की ‘OG’ 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। थिएटर्स में रन पूरा करने के बाद इस फिल्म को Netflix पर स्ट्रीम किया जायेगा। वहीं, इसके सैटेलाइट राइट्स Star Maa को दिए गए हैं। हालांकि, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की डील कितने में हुई, ये डिटेल्स सामने अभी नहीं आई हैं।

 ⁠

फिल्म में कौन-कौन हैं?

ये फिल्म एक तेलुगु एक्शन-क्राइम है, जिसे सुजीत ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। फिल्म को DVV दानय्या ने अपने बैनर DVV एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है।

फिल्म की स्टारकास्ट :

पवन कल्याण

इमरान हाशमी (तेलुगु डेब्यू)

प्रियंका मोहन

अर्जुन दास

प्रकाश राज

राव रमेश

श्रिया रेड्डी

अभिमन्यु सिंह

अजय घोष

सौरभ लोकेश

रिलीज में क्यों हुई देरी?

OG Film Trailer Update: ‘OG’ की अनाउंसमेंट 2022 में हुई थी और शूटिंग 2023 में शुरू हुई। लेकिन पवन कल्याण के राजनीतिक कमिटमेंट्स (आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और बाद में उपमुख्यमंत्री बनना) के चलते शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी। बाद में मई 2025 में दोबारा शूटिंग शुरू की गयी और फिल्म को आखिरकार पूरा किया गया।

खास शो के लिए टिकट की कीमत

आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म के लिए एक स्पेशल मिडनाइट शो का एलान किया है, जो 25 सितंबर को रात 1 बजे होगा। इस शो के टिकट की कीमत ₹1000 तय की गई है।

अगर आप पवन कल्याण के फैन हैं, तो तैयार हो जाइए एक दमदार एंटरटेनमेंट के लिए क्योंकि ‘They Call Him OG’ का ट्रेलर अब और भी खास अंदाज़ में आने वाला है!

Read More: Actress Poonam Pandey: ‘लव कुश रामलीला’ में एक्ट्रेस पूनम पांडे निभाएंगी मंदोदरी का रोल, ​समिति के फैसले पर VHP जताई आपत्ति

Read More: Zubeen Garg Death: ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में आया नया मोड़, मैनेजर और ऑर्गनाइजर पर FIR दर्ज, पत्नी ने वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।