CG Crime News: पूर्व सांसद के नाती की हत्या की गुत्थी सुलझी, बलौदा बाजार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

चाकुओं के वार से घायल ज्ञानेश मिश्रा की चंद मिनटों में मौत हो गई, इधर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली। तब पुलिस की टीम अलग अलग दिशा पर काम करना शुरू किया

CG Crime News: पूर्व सांसद के नाती की हत्या की गुत्थी सुलझी, बलौदा बाजार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

cg crime news, image source: ibc24

Modified Date: March 5, 2025 / 10:59 pm IST
Published Date: March 5, 2025 10:59 pm IST

बलौदा बाजार: cg crime news, बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुए भूत पूर्व सांसद स्व.भूपेन्द्र नाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियो समेत हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली थाने के परसा भदेर इलाके का था। जहां ज्ञानेश मिश्रा देर रात में अपने घर वापस जा रहा था, इसी बीच शहीद चौक के पास आरोपी साहिल गेंडरे और अमोन मारिश पीटर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अनजान शख्स देखकर ज्ञानेश मिश्रा ने अपनी स्कूटी रोक कर आरोपियों से पूछताछ करनी शुरू की। जिसके कारण धीरे धीरे विवाद बढ़ने लगा, जिसके बाद पहले दोनों के बीच हाथपाई हुई, और फिर देखते ही देखते साहिल गेंडरे ने ज्ञानेश पर चाकू से ताबड़तोड़ 3 वार कर दिए।

read more: Husband Murdered Wife: पत्नी ने नहीं बनाया खाना तो आग बबूला हुआ पति, किया ऐसा कांड, जानकर उड़े लोगों के होश

 ⁠

चाकुओं के वार से घायल ज्ञानेश मिश्रा की चंद मिनटों में मौत हो गई, इधर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली। तब पुलिस की टीम अलग अलग दिशा पर काम करना शुरू किया। वहीं आरोपियों को रात में परसा भदेर के कई सीसीटीवी कैमरे देखा गया, जिससे पुलिस की शक की सुई दोनों आरोपियों पर घूमने लगी। जिसके बाद पुलिस कड़ी तफ्तीश के बाद दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया है।

read more:  Bilaspur Blind Murder News: चचेरी बहन से छेड़छाड़.. भाई ने ही उतारा था मौत के घाट, रतनपुर में लावारिस लाश का मामला सुलझा..

वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 103,3 बीएनएस और 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया। मृतक ज्ञानेश मिश्रा भूत पूर्व सांसद भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com