CG News: झाड़फूंक के बाद ठीक नहीं हुई मरीज पत्नी, शख्स ने बैगा को ही डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बैगा के पास आरोपी अपनी बीमार पत्नी का इलाज करा रहा था, लेकिन लगातार झाड़फूंक के बावजूद उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी।

CG News: झाड़फूंक के बाद ठीक नहीं हुई मरीज पत्नी, शख्स ने बैगा को ही डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

man beat Baiga to death with a stick

Modified Date: February 12, 2023 / 06:37 pm IST
Published Date: February 12, 2023 6:36 pm IST

man beat Baiga to death with a stick

जशपुर। पत्थलगांव पुलिस ने आज बीते दिन हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। दरअसल, बालाझार गांव में अंधविश्वास में झाड़फूंक से इलाज कराने के बाद मरीज की तबीयत और बिगड़ जाने के बाद बैगा की डंडे से इस पीटा गया कि उसकी मौत हो गई थी।

पत्थलगांव पुलिस को भूखन तिर्की का शव मिलने की सूचना मिली थी। जहां देखने के बाद मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने इस घटना में हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए जांच शुरू की थी। लेकिन घटना स्थल पर हत्या का ठोस सबूत नहीं मिल पाने से जांच का काम कठिन हो गया था। पुलिस ने आज अंधे कत्ल के मामले को सुलझा लिया है।

पुलिस की जांच में लाश एक बैगा की है, मृतक बैगा झाड़फूंक कर अपना जीवनयापन करता था। उसका यही पेशा इसकी मौत का कारण भी बन गया। मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बैगा के पास आरोपी अपनी बीमार पत्नी का इलाज करा रहा था, लेकिन लगातार झाड़फूंक के बावजूद उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी।

 ⁠

इस बात से परेशान आरोपी का बैगा के साथ वाद विवाद हो गया और बैगा की डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी। इस पिटाई के बाद ही गंभीर तौर पर घायल बैगा की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सुखीराम को हिरासत में ले लिया हैं। वह सरगुजा जिले का रहने वाला हैं। इस तरह पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही कत्ल के इस मामले को सुलझा लिया है।

read more: एक महीने में 4 भाजपा नेताओं की हत्या, अरुण साव ने की जांच की मांग, सीएम ने कहा NIA से करा लें जांच 

read more: Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना की जगह सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे ये 3 ऑप्शन! पूरे देश में हो सकता है लागू

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com