Raipur News: कुर्क होगी सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति? कोर्ट ने दिया है कल तक का समय, चलाते थे अवैध वसूली का नेटवर्क

कुर्क होगी सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति? The property of the usurious Tomar brothers will be confiscated

Raipur News: कुर्क होगी सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति? कोर्ट ने दिया है कल तक का समय, चलाते थे अवैध वसूली का नेटवर्क
Modified Date: August 18, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: August 17, 2025 6:12 pm IST

रायपुरः Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चर्चित सूदखोर भाइयों की जोड़ी अभी फरार है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में भी सर्चिंग अभियान चलाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। अब इनके खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो सकती है।

Read More : Balrampur Crime News: फोन उठाना बंद कर दी थी गर्लफ्रेंड, घर में घुसकर बॉयफ्रेंड ने दे दी ये खौफनाक सजा, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

Raipur News: दरअसल, अवैध वसूली और मारपीट के मामलों में फरार सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर को पुलिस ढूंढ रही है। अदालत ने 18 अगस्त तक पेश होने का नोटिस भी दिया था। अब तक सूदखोर भाइयों की जोड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो सकती है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर 18 अगस्त तक वीरेंद्र और रोहित तोमर पेश नहीं होते तो पुलिस उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी।

 ⁠

Read More : Tata Steel Share Price: 263% रिटर्न के बाद भी इस स्टॉक पर एक्सपर्ट का भरोसा कायम, जानिए टारगेट प्राइस 

बता दें कि हाल ही में तोमर बांधों के दफ्तर पर प्रशासन का बुलडोजर भी चला था। वीरेंद्र रोहित सहित दोनों की पत्नी और भतीजे के खिलाफ भी सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाना धमकाने, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।