Keshkal Twin Tunnel: एक्सप्रेसवे पर बन रहा छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी होगी कम, अब Exclusive वीडियो आया सामने
Keshkal Twin Tunnel: एक्सप्रेसवे पर बन रहा छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी होगी कम, अब Exclusive वीडियो आया सामने
Keshkal Twin Tunnel | Photo Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल, 2.8 किलोमीटर लंबा, खुदाई पूरी
- रायपुर-विशाखापट्टनम हाइवे पर 464 किलोमीटर लंबी 6 लेन सड़क का निर्माण
- सितंबर 2026 तक प्रोजेक्ट पूरा होगा
केशकाल: Keshkal Twin Tunnel छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल का दूसरा भाग का खुदाई भी बुधवार को पूरा हो गया है। अब छत्तीसगढ़ राज्य भारतमाला प्रोजेक्ट के माध्यम से अन्य राज्य उड़ीसा,आंध्र प्रदेश तक आसानी से पहुंच सकते हैं। टनल की खुदाई से लेकर दोनों टनल बनते तक IBC24 न्यूज़ चैनल में प्रमुखता से दिखाया गया और हर बार की तरह इस बार भी सबसे पहले दर्शकों को IBC24 में छत्तीसगढ़ के टनल के दूसरे भाग की खुदाई पूर्ण होने की खुशखबरी दी गई।
Keshkal Twin Tunnel 464 किलोमीटर लंबी 6 लेन सड़क का निर्माण
यहां टनल केशकाल घाट से 25 किमी दूर बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत गोविंदपुर मांझीनगढ़ पहाड़ के नीचे छत्तीसगढ़ का पहला टनल बन रहा है। रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 588 किलोमीटर है और सफर करने पर लगभग 13 से 14 घण्टा लगता था। लेकिन अब केंद्र सरकार के द्वारा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर को विशाखापत्तनम से जोड़ने के लिए 464 किलोमीटर लंबी 6 लेन सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस बीच 2.8 किलोमीटर लंबी ट्विन टनल का निर्माण भी हो रहा है। इस टनल के बन जाने से 124 किमी कम हो जाएगा और सफर भी बहुत आसान हो जाएगा और अच्छे से 7 घंटा में रायपुर से विशाखापट्टनम पहुंच जाएंगे।
आप सभी के बीच हर बार की तरह इस बार भी सबसे पहले IBC24 NEWS चैनल में टनल के अंदर हो रही खुदाई को दिखाया जा रहा है। पहला टनल की खुदाई अक्टूबर में पूरा किया गया था। वही दूसरा टनल की खुदाई कल बुधवार को पूरा किया गया। जैसे ही 4.5 मीटर टनल के अंदर दीवार को ब्लास्ट किया गया, इस बीच टनल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी ने तिरंगा झंडा फहराकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक व NHAI के अधिकारी कर्मचारी के मौजूदगी में दूसरा टनल का शुभारंभ किया गया। सितंबर 2026 तक यह सड़क पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा।
टनल के भीतर लेगेंगे कैमरे, मिलेगी ये सुविधा
छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली ऐसी सड़क है जिसमें 2.8 किलोमीटर लंबा ट्विन टनल का निर्माण करवाया जा रहा है। दोनो टनल की दूरी 5.6 किमी है। टनल का कार्य जनवरी 2024 में प्रारंभ किया गया है और सितम्बर 2026 तक पूर्ण करना है। टनल 2 भागो में बनाया जा रहा जो 16-16 मीटर चौड़ी है। इस सड़क में आने और जाने वाली वाहनों के लिए अलग अलग टनल निर्धारित की गई है। दोनों टनल में क्रमशः 3-3 लेन सड़क का निर्माण होगा। वही 500-500 सौ मीटर में वॉल बनाया गया है यदि कोई गाड़ी खराब हो जाता है या कोई अन्य इमरजेंसी होता है तो वहाँ व दूसरे सड़क मार्ग से मुड़ भी सकते हैं।इसके अलावा टनल के भीतर वेंटिलेशन, कैमरे, एमरजेंसी एस्केप, टेलीफोन आदि संसाधन भी उपलब्ध होंगे। IBC24 NEWS की टीम ने ग्राउंड जीरो पहुंच कर इस पूरे प्रोजेक्ट को कवर करते हुए वहां कार्यरत इंजीनियरों से बात कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार किया है।
सितंबर 2026 पूरा होगा प्रोजेक्ट
टनल मैनेजर पुल्लाय्या ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ की पहली ट्विन टनल है जो कि रायपुर विशाखापत्तनम हाइवे पर बनाई जा रही है। टनल निर्माण का कार्य जनवरी 2024 में शुरू हुआ था, जो कि अगस्त 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। हमारी टीम 24 घण्टे इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। प्रतिदिन लगभग 20 मीटर खुदाई कर रहे हैं। आगे यदि कठोर चट्टानें मिलेंगी तो खुदाई की गति धीमी हो सकती है। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है हमारे इंजीनियर की नजर लगातार बना हुआ है और किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने से पहले ही सावधानी बरती जाती है। सफलतापूर्वक दूसरा टनल की खुदाई पूरी कर ली है। पूरी होने पर हम सभी ने मिलकर जश्न मनाया है या पूरा प्रोजेक्ट सितंबर 2026 में कंप्लीट होगा।
भारतमाला प्रोजेक्ट के एजेम श्रीनिवास ने बताया कि बुधवार को दूसरे भाग का ब्रेकथ्रू किया गया इस तरह दोनों टनल की खुदाई कंप्लीट होने पर हम सभी को बेहद खुशी हुई बिना कोई दुर्घटना का यह काम पूरा हुआ है जिस प्रकार से आंध्रप्रदेश में कोई भी त्यौहार तीन दिनों तक मानते हैं उसी प्रकार खुदाई कंप्लीट होने पर हम लोगों ने खुशी जाहिर किया और भारत माता की जय जयकार की है। टनल और एक्सप्रेसवे के पूर्ण होने पर रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच यात्रा करने में समय की कमी आएगी। इससे न केवल व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बल्कि दोनो राज्यों के उद्योग, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।

Facebook



