Chakubaji In Raipur: निगरानी बदमाश ने जेल से छूटते ही की चाकूबाजी, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
Chakubaji In Raipur: राजधानी रायपुर में देर रात चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। निगरानी बदमाश राजा बैजड ने चाकूबाजी की है।
Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर में देर रात चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
- निगरानी बदमाश राजा बैजड ने चाकूबाजी की है।
- पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर: Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की कड़ाई के बाद भी बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में देर रात चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। निगरानी बदमाश राजा बैजड ने चाकूबाजी की है।
चाकूबाजी के बाद फरार हुआ आरोपी
Chakubaji In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना क्षेत्र में निगरानी बदमाश राजा बैजड ने पुरानी रंजिश को लेकर मोना तेली पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, मोना तेली बाबू GST का जन्मदिन मानकर घर जा रहा था। इसी दौरान राजा बैजड ने उसकी कार रुकवाई और उसपर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजा बैजड फरार हो गया है।
जेल से छूटने के बाद आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
Chakubaji In Raipur: बता दें कि, राजा बैजड निगरानी बदमाश है और काफी दिनों से जेल में बंद था। राजा हाल ही में जेल से छूटा था और पुरानी रंजिश को लेकर मोना टोली को चाकू मार दिया। इस वारदात में मोना तेली गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम आरोपी राजा बैजड की तलाशी में जुट है है।

Facebook



