Government offices will remain closed today due to strike || Image- IBC24 news File
Government offices will remain closed today due to strike: भोपाल: 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। लिहाजा कई सरकार दफ्तरों के दरवाजे आज पूरी तरह बंद रहेंगे यानी यहां आम लोगों का कामकाज पूरी तरह ठप्पा रहेगा।
जो दफतर बंद रहेंगे उनमें कई बैंक, पोस्ट ऑफिस, बीमा कार्यालय, आयकर विभाग के दफ्तर, बीएसएनएल ऑफिस, कोयला, रक्षा, आशा और आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है। इन सभी विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल में हिस्सा लेंगे।
Read Also: Janjgir-Champa News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 1 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
Government offices will remain closed today due to strike: दरअसल केंद्रीय श्रमिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने कर्मचारी हित से जुड़े 17 सूत्रीय मांगों को लेकर यह हड़ताल बुलाया है। इनमें न्यूनतम वेतन को 26 हजार किये जाने, पुरानी पेंशन यानी ओपीएस की बहाली, समान वेतन, मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य और निजीकरण को रोकने जैसी मांगे शामिल है। बताया गया है कि, आज बुधवार सुबह 10:30 बजे से सभी संगठनों की संयुक्त रैली आयोजित होगी और इसके बाद प्रेस कॉम्प्लेक्स में एक आमसभा का आयोजन होगा।