Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa News/Image Credit: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले की अकलतरा पुलिस ने कोटमीसोनार गांव की तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को 25 लाख गबन के मामले में गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एक दिन पहले इसी मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
Janjgir-Champa News: पुलिस के मुताबिक, ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में 15वें वित्त योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई थी। जांच में 25 लाख 13 हजार 528 रुपए के गबन करने का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद, अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इधर, पुलिस ने एक दिन पहले तत्कालीन पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इधर, पुलिस ने फरार तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को भी गिरफ्तार किया है और उसे भी जेल भेज दिया है।