हाथी पुनर्वास केंद्र के पास 2 दिनों से डेरा जमाया हुआ है जंगली हाथी बहरादेव, रेस्क्यू सेंटर में घुसने का प्रयास
The wild elephant has been camping near the elephant rehabilitation center for 2 days
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। हाथी पुनर्वास केंद्र के पास जंगली हाथी बहरादेव ने डेरा जमाया हुआ है।
हाथी केंद्र के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा है। दो दिनों से कैंप के आसपास ही बहरादेव घूम रहा है।
पढ़ें- देश में खुलेंगे 100 सैनिक स्कूल, जानिए कहां और कैसे.. मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
जंगली हाथी के कारण प्रशिक्षित हाथियों को जंगल ले जाना बंद किया गया है। आज और कल भी प्रशिक्षित हाथियों को बाहर नहीं निकाला जाएगा।
पढ़ें- पहली डेट को कभी भूल नहीं पाएगी लड़की, लड़के ने कर रखा था ये बड़ा प्लान
रेस्क्यू सेंटर में पांच प्रशिक्षित कुमकी हाथी मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा है जंगली हाथी मादा हाथी के कारण आकर्षित हो रहा है। इसलिए दो दिनों से कैंप के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा है।

Facebook



