CG Ki Baat: आदिवासी अध्यक्ष पर ठनी.. कांग्रेस में फिर क्यों खलबली? दिल्ली पहुंचे दिग्गज

CG Congress Crisis: नए PCC चीफ के लिए सिंहदेव के नाम की चर्चा चली है, तब से आदिवासी अध्यक्ष की मांग भी मुखर हुई।

CG Ki Baat: आदिवासी अध्यक्ष पर ठनी.. कांग्रेस में फिर क्यों खलबली? दिल्ली पहुंचे दिग्गज

CG Congress Crisis/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 18, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: February 18, 2025 10:34 pm IST

रायपुर: CG Congress Crisis: एक के बाद एक हार से कांग्रेस के अंदर हड़कंप के हालात हैं। बीजेपी कह रही है कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है, तो खुद कांग्रेसी PCC अध्यक्ष बदलने की मांग करने लगे हैं। दूसरी तरफ जबसे नए PCC चीफ के लिए सिंहदेव के नाम की चर्चा चली है, तब से आदिवासी अध्यक्ष की मांग भी मुखर हुई। पूर्व CM भूपेश समेत दिग्गज कांग्रेसी नेता दिल्ली में हैं। सवाल ये है कि क्या वाकई प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व बदलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee ‘Mrutyukumbh’: सीएम ममता बनर्जी का विवादित बयान.. कहा, महाकुंभ बन गया है ‘मृत्यु कुंभ’.. ये गंभीर आरोप भी लगाए..

CG Congress Crisis: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सवा साल के भीतर लगातार चौथी हार के बाद खुलकर नेतृत्व परिवर्तन की बात कही। इस खुले बगावती बयान के बाद पूर्व MLA कुलदीप जुनेजा को PCC ने नोटिस जारी कर 3 दिनों के जवाब मांगा है। कांग्रेस ने कुलदीप जुनेजा के बयान को अनुशासनहीनता माना है। दूसरी तरफ बिलासपुर जिला-शहर कांग्रेस कमेटी ने PCC को पत्र लिखकर MLA अटल श्रीवास्तव के निष्कासन की मांग की है। दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की अटकलों के बीच, चर्चा है कि पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। जब से सिंहदेव का नाम चला तभी से बस्तर से लेकर सरगुजा तक, PCC की कमान किसी आदिवासी नेता को ही सौंपे जाने की मांग मुखर हो चली है। तर्क है कि बीजेपी ने आदिवासी CM दिया है जिसे टक्कर देने के लिए आदीवासी अध्यक्ष जरूरी है। दावा तो ये भी है कि इसके लिए दिल्ली में लॉबिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि इस पूरी कवायद पर पूर्व डिप्टी सीएण टीएस सिंहदेव ने ये कहकर विराम लगाने की कोशिश की कि कांग्रेस में फैसला हाई कमान करते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Liquor scam chhattisgarh: कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को नहीं मिली राहत, चार मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड बढ़ी 

CG Congress Crisis: कांग्रेस के इन हालात पर बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं। बीजेपी नेता कहते हैं कि कांग्रेस बिखरी हुई है, खुद कांग्रेसी तय नहीं कर पा रहे कि मौजूदा कांग्रेस भूपेश की है, टीएस की है या बैज की।

वैसे यहां PCC चीफ को लेकर चाहे जितनी खलबली हो, कांग्रेस में होगा वही जो आलाकमान चाहते हैं। सवाल ये है कि हर चुनाव कलेक्टिव लीडरशिप पर लड़ने का दावा करने वाली पार्टी कांग्रेस में मौजूदा दौर की सभी स्थिति के लिए आलाकमान केवल PCC चीफ को जिम्मेदार मानते हैं, या पार्टी में लंबी-चौड़ी सर्जरी होगी। उससे भी बड़ा सवाल ये फैसला करने में और कितना वक्त लिया जाएगा?


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.