राजधानी समेत प्रदेश में आज कई जगहों पर होगी बारिश, गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। शहर का अधिकतम तापमान 29°C रहने के आसार हैं।
wether update
Raipur Rain news 2022: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। शहर का अधिकतम तापमान 29°C रहने के आसार हैं। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें: कौन मारेगा बाजी.. MP निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज, 5 निगम समेत 214 निकायों के आएंगे नतीजे
heavy rain alert: बता दें कि छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। हाल ये है कि भारी से अति भारी बारिश से दक्षिण बस्तर के सुकमा, बीजापुर जैसे जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बावजूद इसके प्रदेश में ऐसे भी जिले हैं जहां जुलाई के तीसरा हफ्ता है फिर भी मानसून की बेरुखी बरकरार है। जशपुर, बलरामपुर और सरगुजा में अब तक औसत बारिश भी नहीं हो पाई है। इस कारण यहां के लोगों और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिचने लगी हैं।
ये भी पढ़ें: आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, दो सहकारी बैंकों पर लगाई प्रतिबंध, 6 माह तक नहीं निकाल पाएंगे पैसे

Facebook



