CG News: बस्तर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इन दो और राज्यों में बढ़ाया हाथ, भेजी इतने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि, सीएम साय ने जताया आभार

बस्तर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इन दो और राज्यों में बढ़ाया हाथ, These two more states extended a helping hand to the flood victims of Bastar

CG News: बस्तर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इन दो और राज्यों में बढ़ाया हाथ, भेजी इतने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि, सीएम साय ने जताया आभार

Image Source: hindi-business-standard.com

Modified Date: September 9, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: September 9, 2025 12:02 am IST

रायपुरः CG News: बस्तर के बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य प्रदेश और गोवा के बाद अब ओडिशा और गुजरात सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इन दोनों राज्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी का आभार जताया है।

Read More : Vande Bharat: कर्मचारी से दुर्व्यहार.. सियासत जोरदार! कांग्रेस ने किया प्रदर्शन तो मंत्री कश्यप ने ऐसे किया पलटवार, देखिए ये वीडियो 

CG News: सीएम साय ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि छत्तीसगढ़ की बाढ़ आपदा के समय ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी का आभार। उन्होंने लिखा कि आपका यह सहयोग बस्तर संभाग के प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत सुनिश्चित करेगा और हमारी आपदा प्रबंधन की क्षमता को मज़बूती देगा। आपका यह व्यावहारिक समर्थन हमारे साझा दायित्व और परस्पर सहयोग की मिसाल है। छत्तीसगढ़ सरकार और यहाँ की जनता की ओर से इस सहयोग के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आभार

 ⁠

 

मध्य प्रदेश के सीएम ने भी भेजी पांच करोड़ की राशि और राहत सामाग्री

मध्य प्रदेश सरकार ने भी 5 करोड़ रुपए और राहत सामग्री भेजी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दंतेवाड़ा और आसपास के इलाकों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता करें। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि आपदा की इस घड़ी में त्वरित राहत पहुंचाकर लोगों को संबल दें। भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो और भी मदद करेंगे। मध्यप्रदेश सदैव छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा रहेगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।