छत्तीसगढ़ की तीन ज़िला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल मिले
छत्तीसगढ़ की तीन ज़िला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल मिले
राजनांदगांव/अंबिकापुर, 28 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की तीन ज़िला अदालतों को गुमनाम ईमेल के ज़रिए बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने परिसर खाली कराया और गहन तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकार दी।
इससे पहले आठ जनवरी को राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर की ज़िला अदालतों को भी इसी तरह बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के बाद वे धमकियां झूठी निकलीं।
पुलिस ने बताया कि आज धमकी वाले ईमेल राजनांदगांव, अंबिकापुर (सरगुजा ज़िले का मुख्यालय) और जगदलपुर (बस्तर ज़िले का मुख्यालय) की ज़िला अदालतों की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए, जिसके बाद पुलिस और ज़िला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे राजनांदगांव ज़िला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला। इसके तुरंत बाद, पुलिस टीमें, बम निरोधक दस्तों और श्वान दस्तों के साथ मौके पर पहुंचीं और एहतियात के तौर पर अदालत परिसर को खाली करा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अंबिकापुर और जगदलपुर ज़िला अदालतों को भी इसी तरह के धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद दोनों जगहों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
बस्तर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगदलपुर अदालत परिसर की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु, बम, विस्फोटक या कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा सं संजीव नोमान
नोमान


Facebook


