छत्तीसगढ़: अनियंत्रित ट्रक और बाइक में भिड़ंत दो युवकों की मौत, इधर सड़क पार कर रहे टीचर की मौत
Road accident in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आज दो अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई
Road accident in chhattisgarh : धमतरी, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में आज दो अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जांजगीर में सामने आए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इधर धमतरी में सड़क पार कर रहे शिक्षक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: व्यापारी से 45 लाख रुपए की लूट, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
चांपा के नया बस स्टैंड के पास अनियंत्रित ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग पर युवा मोर्चा प्रदर्शन कर रही है। वहीं नया बस स्टैंड के मुख्य मार्ग से शराबभट्टी हटाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन नेताओं को मिला टिकट, देखिए पूरी सूची
धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र में एक बाइक ने टीचर को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादेस में शिक्षक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। नगरी थाना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Facebook



