छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के तीन साल पूरे, कांग्रेस आज प्रदेशभर में मनाएगी उत्सव

सरकारी योजनाओं का जनता में प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के तीन साल पूरे, कांग्रेस आज प्रदेशभर में मनाएगी उत्सव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 17, 2021 9:21 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश भर में उत्सव मनाएगी। इस खास मौके पर सरकारी योजनाओं का जनता में प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इन तीन साल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,नरवा-गरवा-घुरूवा-बारी जैसी योजनाएं लांच की।

 ⁠

यह भी पढ़ें: ‘जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो’ सदन में इस राज्य के कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान

वहीं किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, वन अधिकार पट्टा दिया गया। इसी तरह तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक जैसी कई योजनाओं का फायदा प्रदेश के हर वर्ग की जनता को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन


लेखक के बारे में