CG News: SSP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, शिव महापुराण कथा की तैयारी के दौरान किया था ये काम
CG News: SSP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, शिव महापुराण कथा की तैयारी के दौरान किया था ये काम
CG Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- TI शिवप्रसाद चंद्रा सस्पेंड
- शिव महापुराण कथा के दौरान सुरक्षा में भारी चूक
- SSP विजय अग्रवाल ने मौके पर निरीक्षण कर सख्त एक्शन लिया
भिलाई: CG News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि टीई का नाम शिवप्रसाद चंद्रा है और उतई थाना में तैनात था। लापरवाही के चलते एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
CG News दरअसल, दुर्ग जिले के भिलाई जयंती स्टेडियम में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर पूरी तरह से तैयारियां चल रही है। इसी तैयारियों को लेकर TI शिव चंद्रा को कथास्थल के गणेश गेट में तैनात किया गया था। लेकिन वो अपने ड्युटी में नहीं थे।
इसी दौरान SSP विजय अग्रवाल सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। पाया गया कि कथा स्थल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तलाशी लिये बिना ही प्रवेश दिया जा रहा था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने तत्काल प्रभाव से TI शिव चंद्रा को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।

Facebook



