छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक मरा हुआ बाघ मिला, बिजली का करंट लगने की आशंका
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक मरा हुआ बाघ मिला, बिजली का करंट लगने की आशंका
सूरजपुर, 15 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक जंगल में संभवत: बिजली का करंट लगने से एक बाघ की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग सात वर्षीय एक नर बाघ आज सुबह घुई वन रेंज के भैंसामुंडा गांव के जंगल मृत मिला।
उन्होंने बताया कि वन विभाग को जंगल में एक बाघ के मृत होने की जानकारी मिली तब दल को घटनास्थल भेजा गया। बाद में वन कर्मियों के दल ने मृत बाघ को बरामद किया और जांच के लिए इलाके को सुरक्षित कर लिया।
अधिकारियों ने बताया, ”शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि जंगली सूअर जैसे जानवरों को मारने के लिए शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने से बाघ की मौत हुई है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।”
उन्होंने बताया कि मृत बाघ का पोस्टमार्टम करने के लिए एक दल का गठन किया गया है।
भाषा सं संजीव राजकुमार
राजकुमार

Facebook



