CM Sai Jashpur Visit: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती आज, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती आज, Today is the 100th birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee

CM Sai Jashpur Visit: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती आज, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

Sai Government Chintan Shivir| Photo Credit: CG DPR

Modified Date: December 25, 2024 / 07:36 am IST
Published Date: December 25, 2024 7:17 am IST

रायपुरः CM Sai Jashpur Vist मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसंबर यानी आज सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर और जशपुर जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

Read More : Aaj Ka Rashifal: गणेश जी की पूजा से दूर होगी हर बाधा, चमक उठेगी इन राशि वालों की किस्मत, होगी पैसों की बंपर बारिश 

मुख्यमंत्री साय दोपहर 12 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली पहुंचेंगे और वहां अटल चौक के पास मंडी मैदान में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.45 बजे सराईटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.05 बजे कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली पहुंचेंगे और वहां स्टेडियम में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे तथा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे। साय शाम 4.05 बजे सलियाटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.15 बजे कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।

 ⁠

Read More : PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर देंगे कई सौगात, देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का करेंगे शिलान्यास 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 25 दिसंबर को क्या कार्यक्रम है?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर रायपुर और जशपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रदर्शनी का उद्घाटन और अटल सुशासन चौपाल शामिल है।

मुख्यमंत्री का 25 दिसंबर को किस स्थान पर रात्रि विश्राम होगा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 25 दिसंबर को रात्रि विश्राम जशपुर जिले के ग्राम बगिया में होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय किस समय रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 12 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली पहुंचेंगे।

क्या अटल जंयती पर प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है?

जी हां, मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर एक प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।