Raipur News: छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का 15वां स्थापना दिवस आज, सीएम साय के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन
Raipur News: छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का 15वां स्थापना दिवस आज, सीएम साय के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन
Chhattisgarh News/ Image Source: CG DPR
- छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का 15वां स्थापना दिवस आज
- सीएम साय के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा
- कार्य्रकम में 1000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अपने 15वें स्थापना दिवस का आयोजन 17 जून को सुबह 11 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में भव्य रूप से करने जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम में भाग लेंगे 1000 प्रतिभागी
Raipur News इस अवसर पर “शिक्षा का लक्ष्य चरित्र निर्माण वर्तमान प्रणाली में चुनौतियाँ और समाधान” विषय पर आधारित विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह आयोजन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास को लेकर प्रदेशभर में जागरूकता का माहौल तैयार करेगा। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए लगभग 1000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी।

Facebook



