CG Police Transfer: पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर तबादला, एक साथ 76 अधिकारों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी
CG Police Transfer: पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर तबादला, एक साथ 76 अधिकारों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी
CG Police Transfer
रायपुर: CG Police Transfer आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। ठीक इससे पहले छत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी है। लगातार कई विभागों में अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हो रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुआ है। एक साथ 76 अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस बाबात में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
CG Police Transfer जारी आदेश के अनुसार, सुशील कुमार नायक, (बीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोद को पुलिस अधीक्षक, जिला धमतरी में नियुक्त किया गया है। वहीं हरीश कुमार यादव, (डीडी-2007) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदा बाजार भाटापारा को सकरी जिला बिलासपुर के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा ऋचा मिश्रा (डीडी-2007) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, बलरामपुर-रामानुजगंज को पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग भेजा गया है।
महेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर कोछसबल, नारायणपुर, कु. मेधा टेंभूरकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू जगदलपुर को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, पंकज पटेल, मुंगेली में नियुक्त किया गया है।
Read More: सुहागरात पर दरिंदा बना दूल्हा, दुल्हन के निजी अंगों में डाल दी लोहे की रॉड, फिर..
देखें और किसे कहां मिली नई पदस्थापना
cg police transfer by ishare digital on Scribd

Facebook



