CG Police Transfer

CG Police Transfer: पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर तबादला, एक साथ 76 अधिकारों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी

CG Police Transfer: पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर तबादला, एक साथ 76 अधिकारों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : March 6, 2024/7:21 pm IST

रायपुर: CG Police Transfer आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। ठीक इससे पहले छत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी है। लगातार कई विभागों में अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हो रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुआ है। एक साथ 76 अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस बाबात में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

Read More: Today Live News & Updataes 6th March 2024 : CM विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में की पूजा-अर्चना, 13 मार्च को होंगे शिफ्ट 

CG Police Transfer जारी आदेश के अनुसार, सुशील कुमार नायक, (बीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोद को पुलिस अधीक्षक, जिला धमतरी में नियुक्त किया गया है। वहीं हरीश कुमार यादव, (डीडी-2007) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदा बाजार भाटापारा को सकरी जिला बिलासपुर के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा ऋचा मिश्रा (डीडी-2007) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, बलरामपुर-रामानुजगंज को पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग भेजा गया है।

Read More: FIR Against Actor Manoj Rajput : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता के खिलाफ एक और FIR, दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया धमकी देने का आरोप 

महेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर कोछसबल, नारायणपुर, कु. मेधा टेंभूरकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू जगदलपुर को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, पंकज पटेल, मुंगेली में नियुक्त किया गया है।

Read More: सुहागरात पर दरिंदा बना दूल्हा, दुल्हन के निजी अंगों में डाल दी लोहे की रॉड, फिर.. 

देखें औ​र किसे कहां मिली नई पदस्थापना

cg police transfer by ishare digital on Scribd

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें