Biranpur Violence Case: बिरनपुर हिंसा मामले में आज से शुरू होगा ट्रायल, 2 साल पहले हुई थी 3 लोगों की मौत
Biranpur Violence Case: बिरनपुर हिंसा मामले में 2 साल बाद ट्रायल शुरू होगा। इस मामले में विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज करवाए
Biranpur Violence Case/Image Credit: IBC24
- बिरनपुर हिंसा मामले में 2 साल बाद ट्रायल शुरू होगा।
- इस मामले में विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज करवाए जाएंगे।
- सभी गवाहों के बयान तीन दिनों तक रायपुर के स्पेशल कोर्ट में दर्ज होंगे।
Biranpur Violence Case: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने हाल ही में अपनी चार्जशीट पेश की थी। वहीं अब आज से इस मामले में ट्रायल शुरू होने जा रहा है। बिरनपुर हिंसा मामले में 2 साल बाद ट्रायल शुरू होगा। इस मामले में विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। सभी गवाहों के बयान तीन दिनों तक रायपुर के स्पेशल कोर्ट में दर्ज होंगे। CBI चार्जशीट में पुलिस पर पत्थरबाजी का जिक्र किया गया है।
8 अप्रैल 2023 को भड़की थी हिंसा
Biranpur Violence Case: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 8 अप्रैल 2023 को बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसक घटना को अंजाम दिया गया था। इस हिंसा में भुवनेश्वर साहू समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। तीन लोगों की मौत के बाद बिरनपुर में हालात तनावपूर्ण हो गए थे और जमकर हंगामा भी हुआ था। वहीं इस इंसा के बाद ष्णुदेव साय सरकार ने बिरनपुर हिंसा मामले की सीबीआई जांच का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे लेकर विधानसभा सत्र के दौरान घोषणा की थी। सदन में बिरनपुर हिंसा के पीड़ित और विधायक ईश्वर साहू ने ही यह मुद्दा उठाया था।
बिरनपुर हिंसा मामले में आज से शुरू होगा ट्रायल, CBI चार्जशीट में पुलिस पर पत्थरबाजी का जिक्र#Chhattisgarh #Raipur #Bemetara #Biranpur #BiranpurViolencehttps://t.co/XcmABaM35Y
— IBC24 News (@IBC24News) October 8, 2025
ईश्वर साहू को भाजपा ने दिया था टिकट
Biranpur Violence Case: बता दें कि, बिरनपुर हिंसा में अपने बेटे भुवनेश्वर साहू को खोने वाले ईश्वर साहू को भाजपा ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में साजा विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था। ईश्वर साहू ने वर्तमान कांग्रेस सरकार में मंत्री के पद पर पदस्थ रविंद्र चौबे को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं अब देखना ये होगा की कोर्ट में ट्रायल के बाद क्या फैसला लिया जाता है।

Facebook



