Bilaspur Crime News: पुलिस ने सुलझाई पूर्व सरपंच के हत्या की गुत्थी, आरोपियों ने बताई चौंकाने वाली वजह, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले में हुए पूर्व उप सरपंच के अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24
- बिलासपुर जिले में हुए पूर्व उप सरपंच के अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
- हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
- रानी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए पूर्व उप सरपंच के अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुरानी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप और लकड़ी का बेंत पुलिस ने जब्त किया है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
Bilaspur Crime News: दरअसल, बीते 5 दिसंबर को भैंसाझार के जंगल में एक युवक की संदिग्ध हालत में खून से सनी लाश मिली थी। जांच में मृतक की पहचान पूर्व उप सरपंच सूर्यप्रकाश बघेल के रूप में हुई जो, बीते कुछ दिनों से गायब था। परिजनों ने 4 दिसंबर को गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि, संदेही रंजीत खाण्डे व सुधीर खाण्डे का मृतक से पूर्व में विवाद हुआ था।
आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
Bilaspur Crime News: विवाद के कारण 3 महीने पूर्व दोनों गांव से अलग रहने लगे थे। रंजीत व सुधीर खाण्डे को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें सूर्य प्रकाश की हत्या का खुलासा हुआ। पुरानी रंजिश में लोहे के पाइप और लकड़ी के बेंत से वारकर दोनों ने सूर्यप्रकाश की हत्या की थी। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार जब्त कर लिया गया है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, हनुमान जी की कृपा से अपार धन की होगी बारिश
- Internet Suspended News: इस जिले में इंटरनरेट सेवाएं पूरी तरह से बंद.. इलाके में लगाया गया है कर्फ्यू.. बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात
- Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, हनुमान जी की कृपा से अपार धन की होगी बारिश

Facebook



