Jabalpur News: दुर्गा पंडाल में बड़ा हादसा, करंट लगने से दो बच्चों की मौत, मची अफरातफरी, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Jabalpur News: दुर्गा पंडाल में बड़ा हादसा, करंट लगने से दो बच्चों की मौत, मची अफरातफरी, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Jabalpur News: दुर्गा पंडाल में बड़ा हादसा, करंट लगने से दो बच्चों की मौत, मची अफरातफरी, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
Modified Date: September 24, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: September 24, 2025 11:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्गा पंडाल की बिजली से फैले करंट ने ली दो मासूमों की जान
  • 6 साल के आयुष और 10 साल के वेद की मौत
  • कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, 3 सदस्यीय टीम गठित

जबलपुर: Jabalpur News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्गोत्सव की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब यहां दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स की है। दरअसल, यहां दुर्गा पंडाल को लाइट से पूरी तरह से सजाया गया था। इसी दौरान पूरे पंडाल में करंट फैला ​हुआ था। तभी दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए। जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पंडाल के पास खेल रहे थे। तभी करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है।

घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि करेंट कैसे फैला, और किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:

I Love Mohammad Controversy: ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस में बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 200 अतिक्रमणों पर चला बुलडोज़र, 100 से ज़्यादा लोग फरार 

MP News: दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, सरकार ने भेजी बोनस की राशि, सीएम ने यहां अस्पताल खोलने का भी किया ऐलान 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।