हिमाचल के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

हिमाचल के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

हिमाचल के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
Modified Date: August 21, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: August 21, 2025 9:15 pm IST

बिलासपुर (हिमाचल), 21 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के किरतपुर-मनाली राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गरमोड़ा गांव के निकट दोपहर के समय स्कूटी और एक टेम्पो की टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी में आग लग गई और टेम्पो पलट गया।

इसने बताया कि मृतकों की पहचान बिलासपुर निवासी रफी मोहम्मद और हमीरपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, दोनों एक कंपनी में कार्यरत थे जो रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है।

हादसे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा

राखी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।