हिमाचल के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
हिमाचल के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
बिलासपुर (हिमाचल), 21 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के किरतपुर-मनाली राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गरमोड़ा गांव के निकट दोपहर के समय स्कूटी और एक टेम्पो की टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी में आग लग गई और टेम्पो पलट गया।
इसने बताया कि मृतकों की पहचान बिलासपुर निवासी रफी मोहम्मद और हमीरपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों एक कंपनी में कार्यरत थे जो रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है।
हादसे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
भाषा
राखी देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



